निर्गमन २०ः१२ लैव्यवस्था १९ः३ इफिसियों ६:१-३ Exodus 20:12 Leviticus 19:3 Ephesians 6:1-3
निर्गमन २०ः१२
तू अपने पिता और अपनी माता का आदर करना, जिस से जो देश तेरा परमेश्वर यावे तुझे देता है उस में तू बहुत दिन तक रहने पाए॥
लैव्यवस्था १९ः३
तुम अपनी अपनी माता और अपने अपने पिता का भय मानना, और मेरे विश्राम दिनों को मानना; मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूं।
इफिसियों ६ः१-३
१. हे बालकों, प्रभु में अपने माता पिता के आज्ञाकारी बनो, क्योंकि यह उचित है।
२. अपनी माता और पिता का आदर कर (यह पहिली आज्ञा है, जिस के साथ प्रतिज्ञा भी है)।
३. कि तेरा भला हो, और तू धरती पर बहुत दिन जीवित रहे।
Exodus 20:12
Honor your father and your mother: that your days may be long upon the land which the LORD your GOD gives you.
Leviticus 19:3
Each one of you shall respect his mother and his father.
Ephesians 6:1-3
1. Children, obey your parents in the LORD: for this is right.
2. Honor your father and mother; which is the first commandment with promise;
3. That it may be well with you, and you may live long on the earth.